पार्क में लगाये 711 छायदार पौधे
पार्क की हालत सुधरने पर लोगों ने टहलना शुरू कर दिया
बद्दी\सचिन बैंसल: दिल्ली की संस्था ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ने भटौली कलां स्थित हिमुडा के पार्क को गोद ले लिया है। संस्था ने इस पार्क की पहले सफाई की और उसके बाद इसे हरा भरा करने के लिए यहां पर 7 सौ से अधिक पौधे लगाए। एक समय में यह पार्क विरान था और यहां पर असमाजिक तत्वों को बोल बाला था लेकिन अब यहां पर लोग वापस टहलने के लिए आने शुरू हो गए है। संस्था ने इस पार्क को ररखरखाव के लिए कर्मचारी तैनात है जो हर रोज यहां पर पौधों की देखभाल व सफाई का ध्यान रखते है।
बद्दी के भटोली कलां में हिमुडा का पार्क इन दिनो वहां के लोगों की टहलने की सबसे पसंदीदा पार्क बन गया है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशीष सचदेवा व कार्यक्रम अधिकारी ममशाद ने इस पार्क का दयनीय हालत देख कर उसे गोद ले लिया। यहां पर पहले सफाई कर्मचारी लगा कर इसकी झाडिय़ां काटी गई। पहले यह पार्क नशेडिय़ों को अड्डा बना हुआ था। यहां पर आवासीय कालोनी से कोई भी व्यक्ति सैर के लिए नहीं आता था। पार्क में घास व झाडिय़ां होने से इस दशा दयनीय हो गई है। संस्था ने अब यहां पर 711 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगा दिए है। यह पौधे अब हरे भरे हो गए है।
हिमुडा के अधकिारियों ने इस पार्क का भ्रमण किया और संस्था की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशीष सचदेवा ने बताया कि पौधे लगाने के बाद अब वह यहां पर पार्क में बैठने के लिए बैंच व झूले लगाने की सोच रहे है जिससे जहां बुर्जग लोग बैंच पर बैठ कर सुस्ता सके और वहीं बच्चे झूलों का आनंद ले सके। यहां पर पौधे लगाने का उनका उद्देय बद्दी में बढ़ कर कार्बन डाई अक्साईड को कम करना भी है। पौधो से आक्सीन मिलेगी।