श्रमिक वर्ग 31 दिसंबर तक ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन करना करें सुनिश्चित: डीसी
ऊना/सुशील पंडित: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत चलेट में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त उना राघव शर्मा ने की। राघव शर्मा ने मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में 31 जन समस्याएं लोगों ने उपायुक्त राघव शर्मा के समक्ष रखी, जिनमें 6 शिकायतें और 25 मांगें शामिल रही। अधिकतम समस्याएं बीपीएल कार्ड बनवाने तथा मकान के लिए आर्थिक सहायता की मांग के संबंध में प्राप्त हुई।
इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला भर में सभी विभाग व अधिकारी पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना भी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रम की तर्ज पर यह कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय निवासी अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं एसडीएम को दे सकते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वह इस कार्यक्रम में अपना आधार कार्ड, ई श्रम कार्ड, हिम केयर कार्ड बनवा सकते हैं और राजस्व संबंधी कार्य भी करवा सकते हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है, जो प्रत्येक असंगठित कामगार को पहचान पत्र जारी करेगा, जिसमें एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के बनने से असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्ड श्रमिकों को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने पात्र श्रमिक वर्ग से 31 दिसंबर तक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने का आहवान किया। डीसी ने कहा कि जिन लोगों ने हिम केयर कार्ड बनवा रखे हैं और उनकी वैधता खत्म हो चुकी है, वह समय पर इसका नवीनीकरण करवाएं तथा 1 जनवरी से हिम केयर के नए कार्ड बनने शुरू होंगे, जिसका कार्य 31 मार्च तक चलेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी भी स्थानीय लोगों को दी। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों ने अपने तैयार उत्पाद की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाया। कैंप के दौरान लगभग 150 व्यक्तियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान मौके पर ही लगभग 45 ग्रामवासियों के इंतकाल का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर प्रधान प्रमिला देवी, एसडीएम गगरेट विनय मोदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।