
ऊना/सुशील पंडित: राज कुमार सपुत्र बक्शीश चन्द निवासी ग्राम पंचायत पंजावर के आकस्मिक निधन पर जिला प्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह व ग्राम पंचायत पंजावर की प्रधान श्री मति नीलम मनकोटिया ने शोक प्रकट किया है।
वीते कल डी पी ई राज कुमार की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। वह महज 47 बर्ष के थे। राणा ने बताया कि डी पी ई राज कुमार समाजसेवी, मिलनसार व प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। राज कुमार व उसके परिवार का समाजसेवा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष योगदान रहा। स्कूल के साथ साथ गांव के बच्चों को भी खेलों के प्रति जागरूक करते रहते थे।राणा रणजीत सिंह ने बताया कि डी पी ई राज कुमार की मृत्यु से उनके परिवार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व इस दुख की घड़ी में परिवारिक सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।