ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों आर.के. कलामंच के कलाकारों ने धंदड़ी व धुसाड़ा, पूर्वी कलामंच ने ग्राम पंचायत टटेहड़ा व कलोह, नटराज कलामंच ने बोहरु व चुलहड़ी और लोटस वैल्फेयर सोसायटी के कलाकारों ने जखेड़ा व बनगढ़ में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं बारे ग्रामीणों को जागरुक किया।
फोक मीडिया दलों के कलाकारों ने बताया कि बागवानी के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज राज्य में 2.30 लाख हैक्टेयर क्षेत्र बागवानी के अधीन है ओर फल उत्पादन बढ़कर 10.38 लाख मीट्रिक टन हो गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में लगभग 16 हजार मीट्रिक टन शहद और लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य के फूलों का उत्पादन हो रहा है। बागवानी का राज्य की वार्षिक आय में लगभग 3 हजार से 5 हजार करोड़ रुपये का योगदान है। उन्होंने बताया कि इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से से रोजगार मिला है। सरकार द्वारा बागवानों के विकास के लिए कई नई योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ की पुष्प क्रांति योजना, 10 करोड़ रुपये की हरित गृह नवीनीकरण योजना, 10 करोड़ की मुख्यमंत्री मधु विकास योजना और 10 करोड़ रुपये की ओला अवरोधक जाली योजना शुरु की गई है।
सांस्कृतिक दलों ने समूह गान ”विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल“ के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन, सामाजिक सुरक्षा पैन्शन, जनमंच, सहारा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और आवास योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देतेे हुए पात्र लोगों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ लेेने का आहवान किया। इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।