ऊना/सुशील पंडित: नगर परिषद ऊना के तत्वाधान में जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के सामने और राधा स्वामी सत्संग घर के समीप सरकारी जमीनों पर बहुउद्देशीय भवन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और सरकारी विभागों के कार्यालयों के भवनों का निर्माण किया जाएगा। यह बात रविवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, नगर परिषद के सभी पार्षदों और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जमीनों का निरीक्षण करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद पार्क के सामने पुराने पशु अस्पताल की जगह करीब 11 कनाल भूमि पर मल्टीपरपज भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यालय स्थापित करने के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी कार्यालय के लिए जगह प्रदान की जाएगी। वित्त आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इसी स्थान पर बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण भी किया जाएगा और एक से सात सात यहां पर सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी उपयुक्त स्थान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने राधा स्वामी सत्संग घर के समीप करीब 27 कनाल भूमि का निरीक्षण करते हुए बताया कि इस स्थल पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यालय बनाने के साथ-साथ विभागों के कार्यालय भवन भी निर्मित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इन सभी भवनों के मध्य में एक भव्य पार्क का निर्माण भी किया जाएगा।
सतपाल सत्ती ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए आने वाले 2 माह में एस्टीमेट और इसके साथ-साथ भवनों की रूपरेखा को तैयार किया जाएगा। जिसके लिए नगर परिषद अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, शहरी इकाई के अध्यक्ष जनक राज खजांची, पार्षद ममता शर्मा, खामोश जैतक, विजय साहनी समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।