ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। बीजेपी पार्टी कार्यालय ऊना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में 125 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना भी बंद कर दी है और वर्तमान की सरकार ने सत्तासीन होने से पहल प्रदेश की जनता को 300 बिजली की यूनिट फ्री करने का फायदा किया था। वह भी आज दिन तक पूरा नहीं हुआ है ।
उन्होंने कहा है कि उल्टा कैबिनेट की बैठक में पानी के बिल प्रदेश की जनता को देने का जो निर्णय लिया है उसका भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में विरोध करती है और बस किराए में जो वृद्धि का ऐलान किया जा रहा है वह निर्णय भी जनविरोधी है। उन्होंने कहा है कि अगर बात कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र कि करें तो पिछले तीन महीने में पीडब्ल्यूडी के टेंडरों को बार-बार कैंसिल किए जा रहे हैं और ऊना पीडब्ल्यूडी डिवीजन में भी 53 विभिन्न प्रकार के टेंडर रद्द कर दिए गए हैं।
जबकि ठेकेदारों से एक एक टेंडर भरने के लिए ₹500 का खर्च वसूला गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार स्वच्छ सरकार होने का दावा कर रही है। लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ऊना डिवीजन में साढ़े तीन करोड़ का टेंडर सवा सात करोड़ में दे डाला है ।कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार करने की खुली छूट सरकार ने दे रखी है।
भुट्टो ने कहा कि उनके ऊपर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा जो एफआईआर दर्ज की गई थी। वह सब झूठी एफआईआर साबित हुई है और अब अधिकारी खुद कह रहे हैं कि उनके ऊपर चलाए गए तमाम तरह के केस झूठे हैं। उन्होंने कहा है कि इस मसले को हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उठाएंगे और जिन झूठ केस में उन्हें फसाया गया है।
उसको लेकर जिन अधिकारियों की इसमें संलिप्त हैं वह भी कोर्ट के चक्कर काटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के मामले में सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली निशुल्क वर्दी स्कीम भी बंद कर दी गई है और ₹800 की वर्दी के 1800 रुपए दाम लोगों को चुकता करना पड़ रहे हैं और इसके लिए भी कांग्रेस नेताओं के इशारों पर चुनिंदा दुकानों को ही चिन्हित किया गया है।