ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर की थीम “यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी”है। इस विशेष शिविर के समापन समारोह की मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों के द्वारा शिविर में किये गए कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । विशेष अतिथि के रूप में प्रो. सपना बख्शी ने शिरकत की ।
इस विशेष शिविर में 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी व सहायक प्रोफेसर मनजीत सिंह मान, डॉ सुरेश कुमार, डॉ संजय वर्मा, डॉ मदन, प्रो. रविंद्र डोगरा और गैर-शिक्षक वर्ग के सदस्य भी मौजूद रहे।