ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी एवं वारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई।
पूजा अर्चना करने के पश्चात मंदिर परिसर में स्थित पवन हवन कुंड में पुजारी रोहन कालिया एवं सचिन कालिया ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से आहुतियां डलवाई और सुख समृद्धि की कामना की। वहीं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में गहरी आस्था है वह पहले भी माता के दरबार में दर्शन करने के लिए आते रहते हैं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी। इसके अलावा उन्होंने वारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा को मुंबई में अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया।