ऊना/सुशील पंडित: नेहरू युवा केंद्र ऊना ने आज खड्ड गांव में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने की। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 70 युवाओं के अतिरिक्त 100 ग्राम वासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नीलम कुमारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में आंरभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आए है। उन्होंने ग्राम पंचायत खड्ड में 50 स्ट्रीट लाईटें लगवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने युवाओं को कार्यक्रम से संबंधित पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के पुनर्निर्माण में हर नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर पशु चिकित्सालय खंड के डॉक्टरों द्वारा पशुओं की विभिन्न बीमारियों व उनकी रोकथाम बारे भी उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दी। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के सिलाई प्रशिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ, मंडलाध्यक्ष नरेंद्र राणा व अकाश भारद्वाज सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।