ऊना/सुशील पंडित: श्रीराधाकृष्ण मंदिर कोटलाकलां में शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर माथा टेकने के लिए पहुंचे। सीएम ने मंदिर में भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना की। उसके बाद सीएम ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने सम्बोंधन में कहा कि संतों के आशीर्वाद से जीवन सफल हो जाता है। बडे से बड़ा संकट भी टल जाता है। क्योंकि संत महापुरुष अनहोनी को टालने में समर्थ होते हैं। सीएम ने कहा कि बाबा बाल जी महाराज ने कोरोना काल में समाजिक दृष्ट से काफी सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा मंदिर में कोरोना काल में जिस तरह से सहयोग मिला। उसके लिए वह बाबा बाल जी महाराज के सदैव आभारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीन लहरों के बाद मंदिर में जिस तरह का माहौल देखने को मिला है। उसको देखकर लगता है कि कोरोना को हर किसी ने मात दे दी है। उन्होंने कहा कि कई राज्याें में चुनाव हो रहे हैं। इसलिए बाबा बाल जी महाराज के दर्शन करने के लिए आने में थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने कहा कि बाबा बाल जी महाराज जैसे महान संतों का आशीर्वाद मिलता रहे तो जीवन सफल हो जाता है। यहां आने का हर बार बहुत मन करता हैं। सीएम ने कहा कि जो कुछ मांगे मंदिर प्रबंधकों की तरफ से की गई है। उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।