ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव पिरथीपुर में एक व्यक्ति से आठ बोतल देसी शराब पकड़ी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गगरेट के पुलिस मुलाजिम गश्त करते हुए पिरथीपुर पुल के पास मौजूद थे तो दौलतपुर कि तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति से आठ बोतल देसी शराब संतरा पकड़ी गई। इस संबंध में उमेश कुमार निवासी डंगोह खुर्द त0 घनारी के विरुद्ध धारा 39(1)(ए) एच0पी0 आवकारी अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।