ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पंडोगा में रास्ता रोक कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जसविन्द्र कुमार पुत्र मैंहगा राम निवासी गांव पंडोगा ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 24 नवंबर 24 को करीब 3:40 बजे शाम यह इसके गांव पंडोगा में ट्रक खडा करके इसके मालिक दर्शन सिंह के घर चाबी देने जा रहा था तो पुपिन्द्र कुमार व जतिन्द्र कुमार पुत्र वचन सिंह निवासी पंडोगा ने इसका रास्ता रोक कर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी जिससे इसे मारपीट में काफी चोटें आई हैं I
जसविंद्र सिंह ने बताया कि हरविन्द्र कुमार, रणजीत सिंह पुत्रा वचन सिंह निवासी गांव पंडोगा भी अक्सर इसके साथ लडाई झगडा करते रहते हैं । पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 126(2),115(2), 352, 351(2), 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।