ऊना/सुशील पंडित: बीती रात करीब 8 बजे घालुवाल पुल के समीप कपिला फार्म के सामने स्कूटर सवार व्यक्ति से गाड़ी सवार लोगों ने मारपीट की जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रवि कुमार पुत्र गुलजारी लाल निवासी गांव लाल सिंगी ने बताया कि जब यह अपने स्कूटर पर इसके घर जा रहा था तो कपिला फार्म के पास एक गाड़ी ने इसका रास्ता रोका जिसमें से चार व्यक्ति निकले, उन्होंने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करनी शुरू कर दी I जिससे इसे काफी चोटें आई हैं I
इस संबंध में पुलिस ने रिकूं उर्फ जाट गांव भदसाली,फौजी गांव भदसाली, अमित गांव सलोह के विरुद्ध धारा 126(2), 115(2), 3(5), 304(2) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।