ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मीता शर्मा द्वारा स्वयंसेवियों को स्वच्छता का शपथ दिला कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लाभों के बारे में तथा समाज सेवा के प्रति प्रोत्साहित किया। शिविर के दौरान संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ-सफ़ाई की गई । इस शिविर में 78 स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान किया गया ।
इस अवसर पर स्वच्छता रैली तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में पूनम, अदिती धीमान , सरबजीत कौर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. पवित्र दुलारी तथा मनजीत सिंह मान द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. राज कुमार इग्नू के सहायक समन्वयक डॉ. के. के. पांडे व इग्नू के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।