ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के मुक्केबाज़ों ने राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय दौलतपुर चौक (ऊना) में खेली गई अंतर महाविद्यालय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता (पुरूष वर्ग) में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।
80 किलोग्राम वर्ग में आर्यन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। 92 किलोग्राम वर्ग में कार्तिक ने स्वर्ण पदक जीता और 86 किलोग्राम वर्ग में आयुष कुमार ने कांस्य पदक जीता। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दी।