
उन्होंने शोक संतत परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को यथासंभव मदद प्रदान की जाए। काबिले गौर है कि रविवार को एक बारात में शामिल होने जा रहे तीन बहनों के परिवार भारी बारिश के चलते पंजाब के जेजों में बाढ़ की चपेट में आ गए। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।