
ऊना/ सुशील पंडित : पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते गांव बसाल में कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में इशान थापा पुत्र किरण कुमार थापा गांव लंघेरा डा. वक्लोह तह. भटियात जिला चम्बा हाल रिहाईश चडी तह. धर्मशाला जिला कांगडा ने बताया कि वह मोटरसाइकिल संख्या एचपी 39 एफ-6907 पर मोहाली से चढ़ी धर्मशाला जा रहा था।

तो जव वह करीव 11 बजे झलेडा से आगे गांव बसाल के पास पहुंचा तो अम्ब की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आई तथा कार चालक ने गल्त दिशा में आकर इसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी व यह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया। जिससे इसे चोटें आई हैं तथा टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से भाग गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
