ऊना/ सुशील पंडित: अम्व में कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में राज कुमार निवासी कुठेडा खैरला ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 8 तारीख करीब 10.45 बजे अम्ब ऊना रोड़ पर ठाकुर स्वीट शॉप के पास एक ट्रक ऊना की तरफ से तेज रफ्तारी से आया व् सही दिशा में चल रहे मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मार दी ,जिससे मोटरसाइकिल चालक को काफी चोटें आई है ।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अजय पुत्र चैन सिंह निवासी अप्पर अंदौरा त0 अम्ब जिला ऊना के खिलाफ धारा 281,125(A) भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।