इसी के साथ ई.एस.आई. के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर, सरवन कुमार व शाखा प्रबन्धक आलोक रंजन ने भी लंगर सेवा की स्थाई सदस्यता के लिए मौके पर ही चंदा दिया।ई.एस.आई. निदेशक ने भारतीय विकास परिषद की बद्दी शाखा के सचिव देव व्रत यादव, अध्यक्ष रमण कौशल व अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।भारतीय विकास परिषद की बद्दी शाखा के सचिव देव व्रत यादव ने कहा कि वे आभारी हैं कि भारतीय विकास परिषद की बद्दी की छोटी सी पहल पर जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
शाखा के अध्यक्ष रमण कौशल ने कहा कि वे इस मुहिम को आगे बढाने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगें और इस लंगर सेवा में जो सदस्य स्वेच्छा से आगे आते हैं उनका वे स्वागत करते हैं। आज प्रारंभिक दिन लगभग 500 लोगों ने लंगर ग्रहण किया। अस्पताल के डा. चौहान व अन्य स्टाफ तथा भारतीय विकास परिषद के सदस्यों ने संजीव कुमार का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सेवा करने वाले सज्जन नीरज गुप्ता, दीप कुमार आर्य, अनुपम शर्मा, एस एस सक्सेना, राधा गोबिंद मंत्री, परमबीर चौहान, सुषमा कुमारी, स्वाति पंवार, प्रेम लता, प्रीत पाल, ज्योत्सना मिश्रा, पवन कुमार गुप्ता व चक्रधर मिश्रा रहे।