शिक्षण सामग्री मिलने पर छात्रों के खिले चेहरे
परिषद की महिला सदस्यों ने स्कूल में जाकर बांटी सामग्री
बद्दी\सचिन बैंसल: भारत विकास परिषद बद्दी शाखा ने एक नई पहल का आगाज करते हुए जरुरतमंद स्कूली छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की। भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों ने सोलन जिले के साथ लगते सिरमौर के कोटला पंजोला स्कूल छात्रों ने बैग व शिक्षण सामग्री बांटी।
भारत विकास परिषद बद्दी शाखा के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि बुधवार को संस्था की ओर से संस्था की सदस्य ममता पंवार, सुमन देवी व अन्य गणमान्यों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटला पंजोला में जरुरतमंद छात्रों को स्कूली बैग, छाते, पानी की बोतलें (थर्मस), पैन, कापी, और जमैट्री बॉक्स वितरित किए।
शिक्षण सामग्री मिलने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखी गई। कौशल ने बताया कि इसी माह वे गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन, समुहगान प्रतियोगिता व ज्ञान प्रतियोगिता बद्दी में आयोजित करने जा रहे हैं। छात्र अभिनन्दन से देश की भावी पीढी का मनोबल उंचा होगा जो राष्ट्र निमार्ण मे अहम भूमिका निभाएंगें और वे ’’श्रेष्ट भारत का सपना साकार करेगें तथा गुरु वंदन से शिक्षकों को हमारे समाज में पुनः पूजनीय स्थान मिले जो कि भारतवर्ष के आने वाली एक प्रबल, अनुशासित व संस्कारिक पीढी को तैयार करने में अथक व अहम भुमिका निभा सकें।
भारत विकास परिषद बद्दी शाखा के सचिव देव व्रत यादव ने बताया कि परिषद की ओर से बद्दी क्षेत्र में बहुत सी कल्याणकारी योजना चला रही है। बद्दी में यूजर चार्जिज बेसिस पर एक अत्याधुनिक लैब चलाई जा रही है। हाल ही में बद्दी सिविल अस्पताल में लंगर व्यवस्था प्रारंभ की गई है और जहां भी कोई आपदा आती है तो परिषद हमेशा सेवा भाव से पीड़ियों के लिए आगे आती है। हाल ही में बद्दी बस स्टैंड में झुग्गियां जलकर राख हो गई थी, वहां तुरंत राहत सामग्री भेजी गई। इसी तर्ज पर अन्य राहत योजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुनिता चौहान ने भारत विकास परिषद का अभार जताया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ जयोत्सना कश्यप, प्रेम लता, धनवंती देवी, संगठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, राकेश यादव, विष्णु शर्मा, चक्रधर मिश्र, परमबीर चौहान, अनुपम शर्मा, कृष्ण कौशल, प्रेम लता आदि उपस्थित रहे।