वहीं माईनिंग विभाग ने आदूवाल में अवैध खनन करती जेसीबी पकड़ी
बददी/ सचिन बैंसल: बददी पुलिस का अवैध माइनिंग पर लगातार अभियान जारी है। पुलिस ने अवैध माइनिंग पर तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए मानपुरा में नाकाबंदी के दौरान तीन ट्रकों को जब्त किया जो कि अवैध माइनिंग कर मैटीरियल ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला बददी पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफरोज के दिशा निर्देशों पर पुलिस थाना मानपुरा प्रभारी श्याम लाल की अगुवाई टीम ने नाकाबंदी करते हुए ट्रकों को रोका जो कि माइनिंग मैटीरियल ले जा रहे थे जिनके पास किसी तरह का दस्तावेज नहीं पाया।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रकों को जब्त किया गया और कुल डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद इन चालानों को एन.जी.टी की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। जिला बददी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि अवैध माइनिंग के खिलाफ जारी अभियान में मानपुरा से तीन वाहनों को जब्त किया है जिन पर 50 हजार प्रति गाड़ी चालान काटकर कुल डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इन चालान को एन.जी.टी की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर माईनिंग विभाग ने आदूवाल से एक जेसीबी को अवैध खनन करने पर पकडा और जब्त कर लिया है।