
ऊना/सुशील पंडित : सोलन की नौणी यूनिवर्सिटी में 10 से 19 जुलाई तक चला एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। एनसीसी की 1 एचपी गर्ल्स बटालियान में ऊना कॉलेज की 32 महिला कैडेट्स ने भाग लिया। कैप्टन डॉ. मोनिका खन्ना ने बताया कि इस शिविर में कैडेट्स को साइबर अपराध, आपदा प्रबंधन, दंत स्वास्थ्य, किशोरावस्था की समस्याएं और ध्यान के विषय में ब्रह्मकुमारियों ने विशेष जानकारी दी। इस शिविर में खेल प्रतियोगिता, फायरिंग, टैंट पिचिंग, रस्साकशी और सांसकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसमें ऊना के कैडेट्स ने कई मैडल जीते।