ऊना/जोल/सुशील पंडित: राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बेहड़ा धीरज में आज मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बिशेष शिविर ब बार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चिन्तपूर्णी के विधायक बलवीर सिंह चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधाबी छात्रों को उनके हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान अंजू शर्मा ,बी डी सी सुषमा शर्मा ,जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्य्क्ष रमेश शास्त्री ,कठोह प्रधान नीलम डोगरा ,प्रधानाचार्य दलवीर सिंह ,जान मोहम्मद ,कमल नयन ,जसवीर सिंह ,योग राज जोगी सहित काफी लोग ब छात्र माजूद रहे।
अपने सम्बोधन में बिधायक बलवीर सिंह ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए आधारभूत ढांचे को विकसित करने के साथ साथ अध्यापको की भी काफी संख्या में भर्ती की जा रही हैं। इस अबसर पर अब्बल रहने बाली स्कूल की छात्रा गीतांजलि को 5100 रुपये नकद देकर सामानीत किया गया। 90% से अधिक अंक लेने बाले छात्र यशुदीप सिंह ब काजल को 2100 रुपये देकर समानित किया गया ।