बद्दी/सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी के वार्षिक समारोह में मेधावी व खेलकूद में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चो ने रगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी।कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। बच्चों ने एक से एक बढ़ क कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। छात्राओं की ओर से पेश पंजाबी गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं शिक्षाप्रद नाटिका से बच्चों ने समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किये। स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल ने स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
इस मौके पर छठी कक्षा की श्रूति, अंजलि, सिमरन रचना, अंबिका, अभिनव पाल, प्रिंस कुमार, सातवीं कक्षा के विद्या सागर, योगेश विशाल, सीता, सुषमिता शिवानी, आठवीं के अखिल, मोहम्मद शहनवाज, अंतरा कुमारी, चंदन ठाकुर, जीतू, मोहम्मद शहबाज, 9वीं कक्षा से आरती कुमारी, शाईसता, कंचन कुमारी को अव्वल रहने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल रहे वाली तमन्ना व शिवानी राणा, कनिका व हरदीप तथा विद्या वासनी व पलक, जिज्ञासा व आयुष धवन को पुरस्कार दिया गया। डिजास्टर मैनेजमेट के भारती व पूनम, हरदीप व रिया जमवाल, सुरभि पांडे व विनिता कुमारी को ईनाम दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल के परीक्षा भवन बनाने व स्कूल परिसर में मास्क लाईट लगाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रामू, उपाध्यक्ष मोहन लाल, देशराज चौधरी, भगत राम नंबरदार, हंसराज, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, अधीक्षक कर्मचंद, रामलोक चौधरी, कर्मचंद चौधरी,पीईटी जसवंत राय, प्रवक्ता सरोज कुमारी समेत गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।