सतपाल सिंह सत्ती ने विभिन्न गतिविधियों मे अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्माानित
ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नंगड़ां के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह में सतपाल सिंह सत्ती ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियो की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल-काॅलेजों में जहां एक ओर नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कमरे भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी खेल गतिविधियों में भी रुचि लें, इसके लिए खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। स्कूलों में खेलों के मैट, खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे खेलों के लिए भी समय निकालें, क्योंकि खेल गतिविधियां मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास में बेहद सहायक सिद्ध होती हैं। इसके अलावा खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारकर इनको भी करियर के तौर पर अपनाया जा सकता है।
सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन और सहयोग से आज ऊना विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रुप में उभर रहा है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें शीघ्र ही पूर्ण करके आने वाले 6 महीनों में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 22 करोड़ से तैयार किए जा रहे लघु सचिवालय भवन का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मलाहत मंे पीजीआई सेटेलाईट सैंटर की चारदीवारी का कार्य पूर्ण हो चुका है और अस्पताल के निर्माण का कार्य हाईट्स एजेंसी को दिया गया है। शीघ्र ही अस्पताल का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 3.33 करोड़ से परिधि गृह, आरएच में 8.31 करोड़ से ट्राॅमा सैंटर, 20 करोड़ से मातृ-शिशु अस्पताल, 7 करोड़ से आईटीआई ऊना के बी-ब्लाॅक का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के चलते किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में आॅक्सीजन की आवश्यकता को उपलब्ध करवाने के लिए आरएच, ऊना में 37.55 लाख रुपये से 1000 एलपीएम क्षमता के आॅक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना मल्होत्रा, प्रधानाचार्य केडी शर्मा व उपेन्द्र सिंह, एसएमसी प्रधान गणेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।