ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहड़ाला में वीरवार को वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रॉफ्टिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष व ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य हरीश जोशी की अध्यक्षता में मुख्यातिथि रायजादा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर उपलब्धियों का व्याख्यान किया।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने पहाड़ी भंगडा, नाटी व अन्य नृत्य पेश कर खूब तालियां बिटौरी। मुख्यातिथि सतपाल रायजादा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहड़ाला स्कूल मैदान की बाऊंड्री बाल का कार्य लंबे समय से रूका पड़ा था, जैसे ही इसका पता चला, तो कार्य को शुरू करवा दिया गया।
उन्होंने कहा कि आगे भी स्कूल के जो भी जरूरत होगी, बिना भेदभाव काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या है, तो तुरंत मुझसे आकर मिले। हर समस्या का हल किया जाएगा। समारोह के दौरान पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल प्रशासन की हर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा. सुरेश धीमान, देहलां प्रधानाचार्य राकेश जसवाल, अजौली प्रधानाचार्य कंचन वाला, चताड़ा प्रधानाचार्य बजिंद्र सिंह, बाल स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कौंडल, एसएमसी प्रधान नवीन कुमार, सदस्य राकेश वशिष्ठ, अविनाश कुमार, महिला मंडल प्रधान बहड़ाला, प्रवीण कुमारी, भुपिंद्र राणा, बीडीसी सदस्य राधिका, रेणु बाला, अंबिका शर्मा, केहर सिंह बैन, संजीव कुमार, डा. मुनीष राणा, संगीता शर्मा, अनु संदल सहित अन्य उपस्थित रहे।