शीत लहर के चलते बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने जारी किए आदेश
ऊना/सुशील पंडित: निरंतर गिरते तापमान से बढ़ती शीत लहर को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जिला के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला के समस्त सरकारी व निजी स्कूल अब सुबह 9ः30 बजे से सायं 3 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से 31 जनवरी, 2022 तक लागू रहेंगे।