राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया नियुक्ति पत्र
बद्दी\सचिन बैंसल: बद्दी में रहने वाली हमीरपुर निवासी अक्षय कुमार को हितकारी मानव अधिकार फाऊंडेशन इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बद्दी में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी जी मौजूदगी में अक्षय कुमार को यह कार्यभार सौंपा गया। अक्षय कुमार हमीरपुर जिले के सनाही पंचायत के छोटे से गांव के रहने वाले है।
हितकारी मानव अधिकार फाऊंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास झा की अगुआई में बद्दी के अमरावती में आयोजित हुई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास झा ने बताया की इस बैठक में सर्व सहमति से अक्षय कुमार को हितकारी मानव अधिकार फाऊंडेशन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
अक्षय कुमार ने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास झा ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी का आभार जताया । साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वेे हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने, नागरिकों को कानूनी अधिकार एवं उचित न्याय दिलवाने का प्रयास करेंगे। हितकारी संस्था की ओर से कपड़ा बैंक और पहली रोटी गाय के नाम की मुहिम चलाई हुई है। गरीब कन्याओ के विवाह व और नि शुल्क स्वस्थ की जांच शिविर लगाए जाते है। संस्था महिलाओं को उनके अधिकार से जागरूक करवाना उन्हें उचित न्याय दिलाना पुलिस और आम जनता के बीच सही तालमेल बिठाना ही संस्था का उद्देश्य है।