ऊना/सुशील पंडित: एचडीएफसी बैंक टाहलीवाल शाखा में नए कारनामे सामने आ रहे हैं क्योंकि इस वैंक शाखा में कुछ बैंक कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं के खातों से छेड़खानी कर पैसा निकालने के आरोप पहले भी लगे हैं जिन की पुलिस में शिकायत होने पर मामला भी दर्ज हो चुका है। इसी कड़ी में फिर एक शिकायत पुलिस थाना टाहलीवाल में दर्ज हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में शमशेर सिंह पुत्र गुरदास राम निवासी गांव सिंगा ने एचडीएफसी बैंक टाहलीवाल कर्मचारी विवेक कुमार पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी गांव भडियारां डा0 दुलैहड़ के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है शमशेर सिंह ने आरोप लगाया कि उसने वर्ष 2023 को एचडीएफसी बैंक शाखा टाहलीवाल से कृषि लोन लिया था तथा अपनी भूमि रहन की थी यह लोन उसने दिसम्बर 2023 में ब्याज सहित वापिस कर दिया था ।
जिसका पूरा प्रोसैस बैंक कर्मचारी विवेक द्वारा किया गया था। जिसके लिए बैंक ने उसे NOC भी दे दी थी। परन्तु उसे कुछ दिन पहले वैंक से फोन आया कि अपने लोन खाते का ब्याज जमा करवाओ नहीं तो खाता NPA हो जाएगा।इस पर उसने बैंक जाकर पूछताछ की तो वैंक कर्मचारी ने बताया कि आपका लोन खाता अभी चल रहा है तथा बैंक वाले उसे नाजायज तंग कर रहे हैं जबकि वह पैसा वापस कर चुके हैं। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 318(4) BNS के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।