ऊना/ सुशील पंडित: होशियारपुर जिला के दसुहा निवासी व्यक्ति ने जिला ऊना के उपमंडल वंगाणा के ट्रैवल एजेंट पर न विदेश भेजने और न पैसा वापस किए जाने की शिकायत पुलिस थाना वंगाणा में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में सतवीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह मोहल्ला धर्मपुरा दसूहा, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर ने आरोप लगाया कि राजीव शर्मा पुत्र मदन लाल गांव वैरी डा0 धुन्धला तहसील बंगाणा जिला ऊना, ट्रेवल एजेंट के तौर पर काम करता हैं और इसने विदेश भेजने के लिए 5 लाख 90 हजार रूपए अपने विभिन्न विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। परन्तु आज दिन तक न तो इसे विदेश भेजा और ना ही इसके पैसे वापिस कर रहा हैं । जिस पर पुलिस ने धारा 318(4) BNS के तहत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।