
ऊना/सुशील पंडित: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए सभी से अपील की जाती है कि जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी है वह शीघ्र ही पहली डोज के 84 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि कोबिड वैक्सीनेशन ही करोना संक्रमण से सुरक्षित उपाय है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के समय मैसेज नहीं आए है उन्हें आने वाले कुछ दिनों में टीकाकरण का मैसेज आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से उन व्यक्तियों का डाटा कोबिड पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया था जिसे अब ऑनलाइन किया जा रहा है तथा डाटा की जानकारी विभाग द्वारा व्यक्ति से लेने के बाद ही अपलोड की लाएगी। सीएमओ ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
वैक्सीन की दूसरी डोज संबंधी कोई भी जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। खंड बसदेहड़ा 8219956196, 8219629233 खंड हरोली 8091324066, 9882672051 खंड अंब 9816792702, 7018811897 खंड गगरेट 9817135831, 7018488660 खंड बंगाणा 7807913713 क्षेत्रीय अस्पताल ऊना 8894457225, 9882998735 व 9015056339
