ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ने कर्मचारियों और अधिकारियों सहित नशे पर लगाम लगाने के लिए चलाई जा रही मुहिम में उस समय सफलता मिली जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर छापेमारी करने निकले तो मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद हुई।
इस मामले में आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीती रात के समय अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीन धीमान स्वयं चालक के साथ रात्रि डियूटी की चैेकिंग के लिये आदर्श नगर अरनियाला के पास मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक मैडिकल स्टोर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई । जिन में अल्प्राजोलम टेबलेट एल्टिस के अलग-अलग बैच की 11250+2250+750 गोलियां व ट्रामाडोल के अलग-अलग वैच की 100 +2200 गोलियां व अल्प्राजोलम की 7200 गोलियां बरामद की गई। आरोपित व्यक्ति मैडिकल स्टोर के मालिक मुकेश शर्मा पुत्र जनक राज शर्मा निवासी कुरियाला, तहसील व जिला ऊना हि0प्र0 के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।