ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के गांव भटोली से लापता हुए बच्चे अभिजोत का शव सात दिन बाद नंगल के गांंव गोहलणी से गुजर रहे सतलुज दरिया से मिला है। शव को गौताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम ने बरामद किया। सूचना मिलने के बाद मैहतपुर की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है।
ज्ञात रहे कि 13 वर्षीय अभिजोत भटोली से 31 जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हुए हो गया था। उसी रात बालक की साइकिल व चप्पल नंगल डैम पुल से बरामद हुए। इसके बाद एक अगस्त से अभिजोत को ढूंढने के लिए गोताखोर कमलप्रीत की टीम सतलुज सर्च अभियान चलाए हुए थे और मंगलवार सुबह अभिजोत का शव नंगल से लगभग 8 किलोमीटर की दूर स्थित गांव गोहलनी में सतलुज दरिया से बरामद हुआ।