ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में दिनांक 15-16 नवंबर, 2024 को अंग्रेज़ी विभाग द्वारा “एक्सप्लोरिंग द लिटरेरी स्पेस एज ए ब्रिज एक्रास डिस्पिलिन” विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की संरक्षक और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से देश-विदेश के अध्येता और शोधार्थी उपरोक्त विषय पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपने विषयगत ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। इसी ज्ञान विस्तार एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह संगोष्ठी आयोजित किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी में देश-विदेश के 300 से अधिक प्रतिष्ठित विद्वान अपने शोध-पत्रों का वाचन करते हुए व्याख्यान देंगे। इन विद्वानों में क्रमशः प्रोफ़ेसर पैट्रिक कार्बेट (न्यूयार्क अमेरिका), प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा (केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू), डॉ. सायन्तन चक्रवर्ती (बीट्स, दुबई) होंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिवस के मुख्यातिथि प्रोफ़ेसर रोशन लाल शर्मा पूर्व कार्यकारी कुलपति (केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला) होंगे।
दूसरे दिन (समापन सत्र) की मुख्यातिथि भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रंजना चौहान (पुलिस उपमहानिरीक्षक क़ानून एवं व्यवस्था, शिमला) होंगी।