
गगरेट। गगरेट स्कूल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल में मैदान में पलट गया। एक स्कूली छात्रा ट्रक की चपेट में आ गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर छात्रा को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
टाइलों का पूरा कचरा हटने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसकी जद में कोई और आया या नहीं। गगरेट ट्रैफिक इंचार्ज रमेश चंद ने हादसे की जगह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस तैनात कर दी है। ट्रक चालक टाइल लेकर कहां जा रहा था और यह हादसा कैसे हुआ यह अभी ट्रक चालक के ब्यान के बाद हो साफ हो पाएगा।
हादसे की खबर सुनते ही बच्चों के अभिवावक स्कूल की ओर भागे और अपने जिगर के टुकड़ों को ढूंढने लगे। अपने नौनिहालो को सकुशल देख कर अभिवावकों की जान में जान आई। अभी ट्रक का मलबा हटाने का कार्य जारी है।