ऊना सुशील पंडित :जिला पुलिस ने थाना चिंतपूर्णी में एक युवक को 5.91 ग्राम चिट्टे सहित काबू कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चिन्तपूर्णी के मुलाजिम गश्त करते हुए विहाल वस्ती डूहल वंगवाला में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक की तलाशी लेने पर 5.91 ग्रांम चिट्टा बरामद किया गया ।
आरोपित युवक को तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया। आरोपित युवक की पहचान शौनक ठाकुर पुत्र मुकेश लाल निवासी करियाड़ा तह. व थाना देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना चिन्तपूर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।