
ऊना (सुशील पंडित)। डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना में चल रहे सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत आज बुधवार को शिविर के बच्चों ने सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा तथा जोगीपंगा धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। जानकारी देते हुए स्कूल राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी राम कुमार धीमान ने बताया कि शिविर के कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों को अपने आसपास के ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों का भी ज्ञान होना चाहिए। इसी के अंतर्गत आज स्वयंसेवकों को जिला ऊना के इन दो प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा विपिन कपिला प्रदीप कुमार तथा मैडम मधुबाला भी साथ रहे।