ऊना/सुशील पंडित: मैसर्ज मैजिक ब्लेड प्राईवेट लिमिटेड बाथड़ी व मैसर्ज मुस्कान इंजिनीरिंग बाथड़ी ने ग्रिडर मैन, आप्रेटर व हेल्पर के 12 पद अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार मंगलवार 9 नवंबर को प्रातः 10 बजे उपरोक्त कंपनियों के परिसर में होंगे।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरूष आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास के साथ-साथ टर्नर व मशीनिस्टि में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभियार्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, बोनाफाईड, पासपोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड सहित प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8628912413 पर सम्पर्क कर सकते हैं।