ऊना /सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत टाहलीवाल-अमराली मार्ग पर रैस्ट हाऊस के पास हुए एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक टाहलीवाल से अमराली की ओर जा रहा था, जिसकी चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक सवार की टक्कर अमराली की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से हो गई।
इस टक्कर में बाइक सवार के पीछे बैठी बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
मृतक बच्ची की पहचान कविता पुत्री जतिंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश रूप में हुई है। बच्ची का परिवार पंजाब के जिला रोपड़ के भनाम में रह रहा है। टाहलीवाल पुलिस थाने के सब इंस्पैक्टर अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।