स्थगित की गई खेल प्रतियोगिताएं शुरू करने की शिक्षकों ने की मांग
ऊना/सुशील पंडित: प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना की प्रैस वार्ता संघ के अध्यक्ष राकेश चंद्र शर्मा एवं महासचिव सतेंद्र मिन्हास की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी खंडों के प्रधान एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए ।
राकेश चंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता में सरकार एवं विभाग से शिक्षा शिक्षक एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान की सरकार से मांग की। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 3000 से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं जिस कारण प्राथमिक स्कूलों को चलाना कठिन हो गया है। इन पदों को बच्चों व प्राथमिक शिक्षा के हित में जल्दी से जल्दी भरा जाए।
उन्होंने कहा कि इस समय 20 से कम संख्या वाली पाठशालाओं में दूसरा शिक्षक नहीं दिया जा रहा है पूर्व में भी ऐसा ही रहा कि हज़ारों रिक्तियों के चलते school लम्बे समय तक बिना अध्यापक या एक अध्यापक के सहारे रहे और बच्चों के माता-पिता बच्चों को निकाल कर मजबूरन दूसरे स्कूल में ले गए बात भी सही है कौन बिना अध्यापक के स्कूल या एक अध्यापक के पास बच्चे भेजेगा जिसके पास अन्य भी विभाग अनगिनत online और अन्य गैर शैक्षणिक काम सौंप रखे हैं l इसलिए हमारी माँग है कि सभी पद भरे जायें फिर अध्यापक बच्चों की संख्या भी बढ़ाकर देगा और बेहतर परिणाम भी l
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6300 के करीब प्राथमिक स्कूलों में पूर्व प्राइमरी कक्षाएं वर्ष 2018 से चल रही हैं परंतु 6 वर्ष बीत जाने पर भी इन कक्षाओं के लिए नर्सरी अध्यापक नहीं रखे गए हैं। इन कक्षाओं में 50000 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इनको हर तरह की गणना के समय पाठशाला की संख्या के साथ गिना जाना चाहिए जो कि विभाग नहीं करता है बाबजूद इसके कि आज दिन तक इन कक्षाओं का पूरा भार प्राथमिक शिक्षकों पर ही पड़ा हुआ है।
इस नियुक्ति प्रक्रिया को बिना विलंब पूरा किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 20 से कम नामांकन वाले स्कूलों में दूसरा प्राथमिक शिक्षक तैनात नहीं किया जा रहा है जिस कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस शर्त को हटाया जाए। वहीं बंद हुए और विलय किये स्कूलों के समस्त पदों को सांझा सरोवर में डालने के बजाय केंद्रीय पाठशालाओं या मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूलों में शिफ्ट किया जाए। और एक्सीलेंस स्कूल की संख्या भी चरणबद्ध तरीके से ही सही लेकिन बढ़ाई जाए l
उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी पाठशाला को बंद ना किया जाए। जब तक कि हरेक पाठशाला में RTE Act के प्रावधान के अनुरूप कम से कम 2 शिक्षक उपलब्ध न करवा दिए जाएं l किस भी सूरत में कोई भी पाठशाला बिना अध्यापक या एकल अध्यापक के सहारे नहीं होनी चाहिए lवहीं बंद या विलय किये स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों तथा भविष्य में उन गांव के बच्चों को दूसरे स्कूल जाने के लिए भौतिक रूप से यातायात सुविधा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षक प्रमोशन पर मिलने वाले वित्तीय लाभ को तुरंत बहाल किया जाए । एक JBT अध्यापक लगभग 25 या इससे अधिक वर्षों की सेवा के बाद मुख्य शिक्षक बनता है और सरकार के R&P Rules के अनुसार उसकी वेतन वृद्धि बनती वो उसे हर हाल में मिलनी चाहिए जिसे मनमाने तरीके से बंद कर दिया जाता है और फिर समय समय पर बहाल भी कर दिया जाता है l जो कि सरासर अन्याय है l नव नियुक्त जेबीटी को पंजाब राज्य की तर्ज पर 35400 रुपएका मूल वेतन प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि हिमाचल प्रदेश अपना वेतन आयोग यह कह कर नहीं बिठाता की हम पंजाब को follow करते हैं और लागू करती बार उसे तोड़ मरोड़ दिया जाता है जिससे हर बार JBT अध्यापकों को छला जाता है l इसे तुरन्त दूर करते हुए JBT को पंजाब के बराबर वेतनमान मिलना चाहिए l
उन्होंने कहा कि 3 जनवरी 2022 के उपरांत नियमित हुए जेबीटी को हायर पे स्केल 37600 रुपए प्रदान किया जाए। इस तरह का प्रावधान वेतन आयोग में है जिसे मनमाने तरीके से रोक कर रखा गया है इस सम्बन्धी पत्र को वापिस लेकर इस लाभ को बहाल किया जाए l
10. एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम में 2012 के हायर ग्रेड पे की गणना ना करते हुए वित्तीय लाभ प्रदान किए जाएं तथा 3 जनवरी 2022 को रॉकी गई इस
योजना को दोबारा बहाल किया जाए । अनुबंध अध्यापकों को नियमित करने के साल में 30 सितंबर और 31 मार्च को पहले की तरह दो बार की जाए।
उन्होंने खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पद को गजेटेड किया जाने की भी मांग की
वहीं स्थगित की गई प्राइमरी स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि इस बारे हमारे साथ विभाग ने राज्य स्तर पर बैठक कर जरूरी बदलाव भी सदन में पारित करवाए जिसकी कार्यवाही की बाकायदा अधिसूचना भी जारी हुई l जिसके आधार पर जिला और यहाँ तक की खंड स्तर पर भी बैठकें हो गई l सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई और आखिरी वक्त पर इन्हें स्थगित कर दिया गया जो कि नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ नाइंसाफी है l बच्चों की खेल के साथ साथ अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों जिनमें भाषण प्रतियोगिता, लोक गायन की प्रतियोगिता, समूहगान का आयोजन, लोक संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य की प्रतियोगिता, शिक्षाप्रद उद्देश्य से एकांकी का मंचन इन सभी को प्रदर्शित करने के लिए एकमात्र मंच होता है जिसे छीना जाना बिल्कुल गलत है l ऑनलाइन कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर केंद्रीय स्कूलों में रखे जाएं तथा डाटा पैक उपलब्ध करवाया जाए।
15. जेबीटी से टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल प्रमोशन के लिए अक्टूबर 2019 में नियमित हुए प्राथमिक शिक्षकों को भी शामिल किया जाए ।
16. 20 वर्ष का बिना प्रमोशन सेवाकाल पूरा करने वाले प्राथमिक शिक्षकों को सी एंड वी की तर्ज पर दो वेतन वृद्धिया प्रदान की जाए ।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विभाग में चन्द अनियमित अध्यापक हैं जो लम्बे समय से दूर दराज क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं उन्हें नियमित किया जाए lकिसी भी प्रकार से प्राथमिक शिक्षकों के पदोन्नति वाले किसी भी पद को समाप्त न किया जाए l बंद हुई पाठशालाओं के केन्द्र मुख्य शिक्षक एवं मुख्य शिक्षक के पद तुरन्त शिफ्ट किए जाएँ l
उन्होंने कहा कि पदोन्नति एवं भर्ती की शक्तियाँ पूर्व की भांति उपनिदेशक कार्यालयों में रहें l उसकी मात्र सूचना निदेशालय को हो और जो पूरी फाइल शिमला में दो-दो महीने घूमती रहती है यह बिना मतलब का विलम्ब करने की अतिरिक्त प्रक्रिया है इसे बंद किया जाए l
उपरोक्त मांगों को लेकर अनगिनत बार निदेशक प्रारंभिक शिक्षा और सचिव शिक्षा से हम वार्ता कर चुके हैं परन्तु इनका कोई हल आज दिन तक हो नहीं पाया है उपर से रोज कोई न कोई फरमान जिससे कि प्राथमिक शिक्षा का ढांचा कमजोर पड़ जाए वो जरूर निकल जाता है जिससे प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष है l राज्य के मुख्य मन्त्री महोदय और शिक्षा मंत्री महोदय से निवेदन है कि संगठन आपके समक्ष अपना पक्ष रखना चाहता है हमें बैठक हेतु बुलाया जाए l
संघ के जनरल हॉउस ने एक मत में यह भी तय किया है कि यदि कोई भी वार्ता संघ के साथ नहीं होती तो 21.09.2024 को विभाग की कार्यप्रणाली के कारण विशाल सांकेतिक रोष प्रदर्शन निदेशालय में किया जायेगा lप्रेस वार्ता में राज्य कोषाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा जिला कोषाध्यक्ष जगमोहन मनकोटिया वरिष्ठ प्रधान हरमीक ठाकुर जिला सलाहकार राजकुमारी राज्य पदाधिकारी केशव सिंह राजेंद्र शर्मा सात खंडो के अध्यक्ष जगदेव सिंह कुलदीप सिंह वरिंदर सिंह सुनीता शर्मा कपिल शर्मा विजय शर्मा महेश शर्मा खंड महासचिव गुरदीप सिंह विनोद राणा किशोरी लाल विजय कुमार संजय धीमान जसविंदर सिंह कोषाध्यक्ष पूजा कंवर राजेश कुमार सुरेश कुमार विपिन कुमार सुरेंद्र शर्मा विनोद कुमार एवं निशा मिन्हास आदि उपस्थित रहे।