
पानीपतः जिले के समालखा कस्बे में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने मम्मी-पापा, बच्चों के लिए गिनी-चुनी लाइनें लिखी, लेकिन ये लाइन ही भावुक करने वाली है। सुसाइड नोट और शिकायत मृतक के रिटायर्ड पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सतबीर चालिया ने बताया कि वह हथवाला रोड का रहने वाला है। उसका बेटा रोकी राज समालखा बिजली निगम में ठेकेदार के अंतर्गत ALM पद पर था। उन्होंने बताया कि रोकी की पत्नी मिनाक्षी व उसके परिवार के लोग बिना वजह परेशान करते रहते थे। 14 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे रोकी अपने भाई रेयांश व बहन श्रेया के साथ घर की छत पर बैठा हुआ था।
तीनों आपस में बात कर रहे थे। तभी अचानक रोकी को उल्टी हुई, तो उससे बदबू आई। जिससे परिजनों को महसूस हुआ कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ खाया है। करीब 11 बजे उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल में चेकिंग के दौरान उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने पूरी आपबीती लिखा हुई थी।
उसने लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार XEN रणबीर देशवाल है। जिसने मुझे बिना गलती के नौकरी से निकाला। मेरी सारी मेहनत खराब कर दी। उसके बाद मेरी पत्नी मिनाक्षी, उसके चाचा का लड़का मोहित, इनकी दादी, मोनू इको वाला, पूनित राठी, राजकुमार मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। इनको कड़ी सजा दी जाए। मेरी समाज में बहुत इज्जत थी, इन लोगों ने मेरी सारी इज्जत थी, जो खराब कर दी। मेरी जिंदगी बदतर कर दी। इनको माफ न किया जाए।
पापा, मैं आपसे माफी मांगता हूं और मां से भी। मैंने अपनी हद से ज्यादा कोशिश की आपका अच्छा बेटा बनने की, पर नहीं बन पाया। मुझे माफ करना और छोटी और निशू का ख्याल रखना। मेरे बच्चों को अपने जैसा बनाना, पापा आप जैसा कोई नहीं। अब मैं किसी को परेशान नहीं करूंगा। हो सके तो मेरे शरीर का हर अंग दान कर देना। मेरी किसी चीज पर मेरी पत्नी मिनाक्षी का कोई हक नहीं है। मेरे बच्चों पर भी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।