रतियाः पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की ओर से पेंटर पर कापों से हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल पेंटर सोनी निवासी वार्ड नं. 3 को लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया। उपचाराधीन सोनी ने बताया कि वह पेंटर का कार्य करता है और सुबह बाइक पर काम के लिए जा रहा था। जैसे ही वह भगत सिंह चौक के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही एक युवक खड़ा था और उसने हाथापाई शुरू कर दी।
जब विरोध किया तो उसने कापा निकाल लिया और उस पर हमला बोल दिया। हमले को देखते हुए आसपास खड़े अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया और उसे जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। पेंटर ने बताया कि उक्त युवक के साथ काफी समय पहले विवाद हुआ था और इसी पुरानी रंजिश के चलते उसने जानलेवा हमला किया है।