चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई है। भारतीय पहलवान और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने रविवार आज एक रोड-शो कर अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया। विनेश दो दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा था। पार्टी ने उन्हें जुलाना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था। बाद में विनेश ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा,“आपका विश्वास, मेरा संकल्प। साथ चलेंगे, आगे बढ़ेंगे।
आज जुलाना विधानसभा में आप सभी से मिलकर दिल को सुकून मिला। आपका जो प्यार और आशीर्वाद मिला, वह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। मैं वादा करती हूँ कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी और हमेशा आपकी सेवा में समर्पित रहूंगी। हमारे हल्के का विकास और आपकी भलाई मेरी प्राथमिकता रहेगी। चलिए, एक साथ मिलकर एक नई शुरुआत करते हैं।”