
अंबालाः हरियाणा में सरकार ने समय से पहले स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। इसमें गर्मियों और सर्दियों के लिए अलग-अलग टाइमिंग रखी गई है। पहले सरकार मार्च महीने में टाइम बदलती थी, लेकिन इस बार इसे 16 फरवरी से लागू किया जा रहा है। हालांकि इस दिन रविवार होने की वजह से 17 फरवरी से स्कूलों की टाइमिंग बदल जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।