
पंचकूलाः चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान पुनीत उर्फ पेप्सी निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। जांच के दौरान सामने आया है। अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करता था।
नशे की आपूर्ति के लिए चोरी के पैसों से चिट्टा(स्मेक) खरीदता था। मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने के मामले में आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने का काम करता है और कहीं भी ई-रिक्शा खड़ी हो तो वहां से बैटरी चोरी करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और आरोपी यूपी के लखनऊ का रहने वाला है और हाल ही में बलटाना में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि पंचकूला के एमडीसी में ई-रिक्शा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में पता चला कि इसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया और जानकारी मिली है कि इसके द्वारा कई ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है और यह अकेला इन घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी की बैटरी चोरी की वारदातें कहां-कहां की गई है।