चंडीगढ़। पंचकूला से एक कोरियर कपंनी द्वारा कनाडा नशा भेजे जाना का मामला सामने आया है। जहां, कोरियर कपंनी द्वारा पंचकूला से कनाडा नशा भेजा जा रहा था। लेकिन कोरियर कपंनी द्वारा स्कैनिंग किए जाने के बाद पूरे मामले का पता लग गया। जिसके बाद सेक्टर 20 थाना पुलिस ने शिकायत पर चंडीगढ़ के रहने वाले राहुल और कनाडा में रहने वाले सुखप्रीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद साथ ही बरामद नशे को पुलिस ने सील करके अपने कब्जे में ले लिया है। बरामद किए गए नशे अफीम की कीमत मार्केट में कीमत करीब 5 से 6 लाख बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार चंडीगढ़ के रहने वाले राहुल ने कनाडा में रहने वाले अपने जानकार सुखप्रीत को कोरियर कंपनी के माध्यम से कुछ सामान भेजा सोमवार सुबह डीटीसी कोरियर कंपनी ने पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 स्थित शाखा में सभी सामानों की स्कैनिंग की जा रही थी।
इस दौरान राहुल द्वारा कोरियर किए गए सामान पर कोरियर कंपनी के विजिलेंस ऑफिसर कुशल कुमार को शक हुआ। उसने इस वक्त पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रशासन अधिकारी कोरियर कंपनी के शाखा में पहुंचे करियर के जरिए भेजे जा रहे समान को चेक किया गया। जहां, सामान के निचले हिस्से को खोलकर उसके अंदर नशीले पदार्थ को रखा गया था।