पंचकूला: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ से बुधवार रात करीब आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की। आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए और फरार हो गए। आशुतोष ने तुरंत मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। वे अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ रहे। इस दौरान उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्स रे हुआ।
वहीं इस मामले को लेकर सेक्टर 14 थाना पुलिस के जांच अधिकारी ओपी धनखड़ के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां पुलिस अधिकारियों ने आशुतोष धनखड़ से बातचीत की। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी ओपी धनखड़ के निवास स्थान पर पहुंचे। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल अभी पुलिस के द्वारा बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आशुतोष धनखड़ अपनी गाड़ी से सेक्टर 12 ए रैली चौक से सेक्टर 14 स्थित घर की ओर जा रहे थे।
घर से करीब 200 मीटर पहले एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया और दूसरी गाड़ी बदमाशों ने आशुतोष धनखड़ की गाड़ी के पीछे लगा दी। दोनों गाड़ियों से उतरे करीब दर्जन भर युवकों ने आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने आशुतोष धनखड़ के सिर में बेसबॉल बैट से वार किए जिससे कि वो घायल हो गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल आशुतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां आशुतोष का सीटी स्कैन और एक्स रे किया गया।