पंचकूला। सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से 4.20 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने पंजाब पाकिस्तान बॉर्डर के गाँव से 2 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अमृतसर और तरनतारन के रहने वाले के रूप में हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपि से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि ये सारा नेटवर्क इंडिया से बाहर इंग्लैंड, यूके और लंदन से चलता है और ऑनलाइन के माध्यम से हमारे बैंक खातों में पैसा आता है।
चलाने वाले आरोपी सब इंडिया के से बाहर हैं। पुलिस ने कहा कि 100 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आ रहे है। पंचकूला साइबर पुलिस गुजरात, सूरत, मध्य पर्देश, मुम्बई, नेपाल भी रेड करने जाएगी। इस मामले में इंग्लैंड पुलिस से भी सम्पर्क किया जाएगा।
आपको बता दें, पिंजौर डीएलएफ निवासी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 4.20 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अपने और पत्नी के अलग-अलग बैंक खातों से डेढ़ माह में आरोपियों द्वारा बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए थे।