पंचकूला। जिले में एक गुल्ली डंडे का खेल खेलते हुए दो नाबालिगों ने दीपक कुमार को चाकू मारकर ज़ख्मी करने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि गांव खड़क मंगोली पुराना पंचकूला में गुल्ली डंडे का खेल खेलते हुए दो नाबालिक बच्चों ने दीपक कुमार की पीठ पर चाकू मारकर ज़ख्मी कर दिया। जिसके बाद जख्मी हालत में अपनी पड़ोस के पास आया और उसे कहने लगा कि मेरे पीठ पर चाकू मार दिया गया है। जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डीसीपी हिमांद्री कौशिक के नेतृत्व क्राइम मुक्त पंचकुला पुलिस चौकी सेक्टर 1.प्रभारी इंचार्ज राम मेहर की टीम। मामले संबंधी जानकारी हासिल की।
डॉक्टर ने सेक्टर 1 की चौकी को मामले संबंधी सूचना दी तभी अरविंद कुमार एएसआई सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचे और दीपक का बयान लिया दोनों चाकू मारने वाले नाबालिक है। एक की उम्र 17 साल और दूसरे की 15 वर्ष है तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर चाकू मारने वाले दोनों नाबालिको पुलिस अभिरक्षा में लेकर ज़ुनाइल बोर्ड मैं पेश कर अंबाला सुधार घर में भेज दिया गया। आपको बता दें पुलिस ने चाकू और डंडा दोनों बरामद कर लिए है।