
हरियाणा : पंचकूला में होने वाले Bollywood Singer Arijit Singh के कार्यक्रम से ठीक पहले पंचकूला की जिला अदालत में एक पिटीशन डाली गई थी। जिसमें इस कार्यक्रम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम स्थल से अस्पताल नजदीक होने और अन्य तथ्यों को लेकर पिटीशन डाल मांग की गई थी कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए इस लाइव कॉन्सर्ट पर रोक लगाई जाए
याचिकर्ता वकील ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के द्वारा पिटीशन लगाने वालों को इंटिरिम नहीं दी गई है। जबकि इस मामले में स्टे मांगी गई थी। पिटीशन लगाने वाले वकील सौरभ भामानी ने जानकारी देते हुए बताय इससे पहले भी चंडीगढ़ और मोहाली में कई कंसर्ट हुए हैं और इसमें कई लापरवाहियां देखने को मिली है। जिसको देखते हुए पंचकूला में अरिजीत के होने वाले कार्यक्रम को लेकर कोर्ट में पिटीशन लगाई गई थी।
आयोजकों के द्वारा 10000 लोगों को लेकर एनओसी ली हुई है। लेकिन इस कार्यक्रम में 20 से 40 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और इतने लोगों का प्रबंध न होने के चलते यह पिटीशन लगाई गई थी। इस मामले में कोर्ट के द्वारा आयोजकों से बिकी हुई टिकटों का भी उत्तर मांगा गया था लेकिन कोई स्पष्ट उत्तर आयोजन नहीं दे पाए और आयोजकों को जवाब देने के लिए कल 17 फरवरी का समय मिला है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में लिकर भी सर्वे की जाएगी और इतनी भारी संख्या में लोगों को संभाल पाना मुश्किल है। एडवोकट ने कहा कि आयोजकों को रिप्लाई देने के लिए कल की तारीख मिली है और अब 17 फरवरी को वह अपना जवाब फाइल करेंगे।